नही रुक रहा बाल विवाह

नही रुक रहा बाल विवाह

बांका:बाल विवाह रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। साथ ही इसके व्यापक प्रसार प्रसार के लिए कई एजेंसी गांव गांव में लोगो को जागृत कर रही है। लेकिन इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि की अनदेखी औऱ ग्रामीणों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण बाल विवाह को रोकने में बाधक बन रहा है।ताजा मामला आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारने पंचायत की है,जहां 15 वर्षीय एक छात्रा और 18 वर्षीय छात्र को गांव के काली मंदिर में शादी करा देने का विडिओ वायरल किया गया है। बावजूद स्थानीय प्रशासन या बाल कल्याण या पंचायत प्रतिनिधि ऐसे बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले पर कोई कार्रवाई नही हो सकी है। सरकारी नियमानुसार विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 औऱ लड़को की 21 निर्धारित किया गया है। पर खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में इसका खुला अवहेलना हो रहा है। बुधवार को जिस छात्रा की शादी करायी गयी है उसके आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 2008 दर्ज है। जबकि लड़के की उम्र भी सिर्फ 18 बर्ष दर्ज है। ग्रामीण बताते है कि दोनों के बीच बचपन से प्रेम था। जिसकी भनक गांव वाले को लगने के बाद दोनों की शादी स्थानीय मंदिर में करा दिया गया।


Post a Comment

0 Comments