पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर ( मुंगेर ) मंत्रिमंडल सचिवालय एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ विभागीय निर्देशानुसार लक्ष्य की प्राप्ति एवं ससमय कार्यों का निष्पादन का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दी गई। वही इस मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरजीत कुमार साबरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...