भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने की विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने की विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

बांका : विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2024 के तहत सोमवार 18 दिसंबर को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह द्वारा बांका जिला में भ्रमण किया गया। प्रेक्षक सह भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर बांका के डीएम अंशुल कुमार ने उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात जिला अतिथि गृह में प्रेक्षक सह भागलपुर प्रमंडल लिया आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमें डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बंदना सिन्हा, उप निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन शाखा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,  सहित सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रेक्षक सह भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह द्वारा दावा आपत्तियों से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें बांका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा के प्रपत्र 6, 7 एवं 8 शामिल हैं। प्रेक्षक सह भागलपुर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि नाम विलोपन के मामले में यथा प्रपत्र 7 में मृतकों के संबंधी की घोषणा जरूर शामिल करने, प्रपत्रों के निष्पादन में उसकी सूची जिला के वेबसाइट पर भी प्रकाशित करने, सभी बीएलओ द्वारा प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को अपने पंजी में प्रविष्ट कराने आदि से संबंधित आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments