बांका:डीएम के निर्देश पर चांदन प्रखंड मुख्यालय के इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बांका की ओर से भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी प्रशिक्षण सह माक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार झा व प्रशिक्षक शिवेंद्र कुमार पांडेय ने विद्यालय की छात्राओं को माक ड्रिल कर प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जागरूक किया।।इस दौरान प्रशिक्षक ने छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, आगजनी और बाढ़ से सुरक्षा और बचाव की विस्तृत जानकरी भी दिया।ख़ासकर भूकंप से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक ने घरों में आपातकालीन कीट रखने,घर के अलमीरा को दिवार से कस कर रखने, अलमीरा को काम करने वाले स्थान पर नहीं रखने,दो दीवारों के कोने में खड़े हो जाने, विद्युत् आपूर्ति बंद कर देने,घर से भागने के लिए लिफ्ट का उपयोग नहीं करने व कांच के दरवाजे अथवा खिड़की के सामने खड़े नहीं रहने, बिजली पोल,विज्ञापन बोर्ड व पेड़ से दूर खड़े रहने की जानकारी दी गयी। साथ ही भूकंप के दौरान घर से अविलम्ब बाहर खुले मैदान में निकल जाने और घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस समय खास कर एम्बुलेंस, अग्निशामक, सहित सभी सरकारी नम्बर का उपयोग करने को प्राथमिकता देने पर बल दिया। जिससे तत्काल राहत उपलब्ध हो सके।इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सुमन सिंह के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...