बांका: चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत के गोरियम्बा और चम्पातरी गांव के समीप बोलेरो सवार दो युवको द्वारा दो बुलेट सवार युवक के साथ जानलेवा हमला करते कुचलने में असफल होने पर उसके बुलेट को आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर चम्पातरी निवासी कुलदीप यादव ने आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कुलदीप यादव ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने गांव के ही उमेश यादव के साथ डड़वा बालू घाट की तरफ से 19 दिसम्बर की रात अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो से आ रहे चम्पातरी गांव के ही संतोष यादव व कपिल यादव ने हमदोनों को कुचलने का प्रयास किया। जिससे हमदोनों व्यक्ति असंतुलित गिर पड़े और जान बचाने की खातिर वहां से कुछ दूर भाग निकला। हमलोगों के भागने के बाद उक्त दोनों आरोपियों ने मेरे बुलेट की टंकी को तोड़कर पेट्रोल निकाल लिया और बुलेट पर छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। |जबतक आसपास के लोग जमा होते तबतक दोनों आरोपी वहां से भाग निकला।इस घटना में पूरा बुलेट बुरी तरह जल गया । इस संबंध में ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी एक साल पूर्व कुलदीप यादव पर बमो से हमला कर जान मारने का प्रयास किया गया था। जिसमे वे बुरी तरह जख्मी हो गया था।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...