बीईओ एवं केआरपी ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

बीईओ एवं केआरपी ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

रजौन, बांका : जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार के आदेश को धरातल पर अक्षरसः पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार 8 दिसंबर की संध्या 4 बजे से रजौन बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता एवं केआरपी भूपाल पूर्वे की उपस्थिति में प्रखंड के सभी शिक्षा सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में बीईओ कुमार पंकज एवं केआरपी भूपाल पूर्वे ने शिक्षा सेवकों को सारी दिनचर्या से संबंधित वस्तु स्थिति की जानकारी दी है। इस दौरान केआरपी भूपाल पूर्वे ने शिक्षा सेवकों को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि शिक्षा सेवकों का क्या कर्तव्य एवं दायित्व है। प्रत्येक शिक्षा सेवकों को 25 के अनुपात में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में पहुंचाने के साथ-साथ 11 बजे तक विद्यालय में डटे रहने के लिए कहा गया है। विद्यालय में बच्चों का दाखिला कराने के उपरांत शिक्षा सेवक प्रधानाध्यापक से नहीं आने वाले बच्चों की सूची लेगा तथा नहीं आने वाले बच्चों की सूची विद्यालय प्रधान से प्राप्त करने के उपरांत बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों को विद्यालय आने का आग्रह करेंगे। इसके बाद भी विद्यालय में बच्चे अगर नहीं आते हैं तो सीधे प्रधानाध्यापक से संपर्क स्थापित करते हुए विद्यालय नहीं आने वाले उक्त बच्चों का विद्यालय के नामांकन पंजी से नाम हटाने के लिए कहेगा। विद्यालय प्रधानाध्यापक को नाम हटाने की सूची देने के बाद भी अगर प्रधानाध्यापक नाम नहीं हटाता है तो उसका सूची के साथ बीआरसी को लिखित तौर पर किस वर्ग कक्षा के नहीं आने वाले बच्चे हैं उनका नाम, पिता, उम्र आदि के साथ देने के लिए कहा गया है। यही काम शिक्षा सेवकों को अपने विद्यालय का काम पूरा करने के बाद विद्यालय के आसपास पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क स्थापित कर बच्चों की संख्या एवं नहीं आने वाले बच्चों के नामों की सूची प्राप्त करने के उपरांत वैसे बच्चों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर विद्यालय भेजने के लिए कहेगा। स्पष्ट तौर पर प्रखंड के सभी शिक्षा सेवकों को बता दिया है कि यह कार्य प्रतिदिन करना है। प्रत्येक शिक्षा सेवक हरहाल में 25 विद्यालय के नामांकित 6 से 14 वर्ष वाले विद्यालय के बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराने के उपरांत प्रार्थना व चेतना सत्र आदि में भाग लेते हुए 11 बजे तक विद्यालय में डटे रहेंगे। शिक्षा सेवक विद्यालय से 11 बजे के बाद ही बाहर निकलकर आसपास या पंचायत के किसी एक या दो विद्यालय में पहुंच कर यही कार्य प्रत्येक दिन विद्यालय आवर में करेंगे। इस मौके पर शिक्षा सेवक ऋषि कुमार, अरविंद कुमार रजक, रंजन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, सुनील रजक, नवल रजक, प्रदीप रजक, विनय कुमार सहित सभी शिक्षा सेवक मुख्य रूप से उपस्थित थे। मालूम हो रजौन प्रखंड में 78 शिक्षा सेवक एवं चार तालीमी मरकज सहित 82 शिक्षा सेवक पदस्थापित है। शुक्रवार 8 दिसंबर को उर्दू विद्यालय में अवकाश रहने की वजह से तालीमी मरकज नहीं आए हुए थे।

Post a Comment

0 Comments