निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रखंड मुख्यालय अंबेडकर भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ की बैठक

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रखंड मुख्यालय अंबेडकर भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ की बैठक

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर ( मुंगेर ) आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन  आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर इसकी सूची तैयार करते हुए उसे विभाग के संबंधित एप्लीकेशन साइड पर सबमिट करें। साथ ही जिला एवं जिला के बाहर के जितने भी डुप्लीकेट वोटर हैं। उसे चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिसका नाम दो जगह है और ऐसे मतदाता जो एक ही मतदाता के फोटो दो अलग-अलग नाम पर लगा हुआ है उसमें अविलंब सुधार करें।


Post a Comment

0 Comments