क्रिसमस डे पर आर्या मिशन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

क्रिसमस डे पर आर्या मिशन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रजौन, बांका : प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत आर्या मिशन ग्लोबल स्कूल में सोमवार को क्रिसमस डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन कर उपस्थित आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित पूर्व विधायक मनीष कुमार सहित अन्य ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व मुखिया मनोज सिंह, विद्यालय के निदेशक अश्विनी कुमार, सुजाता सिंह, प्राचार्य अजय राय सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments