शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए एस• पी• पब्लिक स्कूल को मिला जनप्रतिनिधियों का समर्थन

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए एस• पी• पब्लिक स्कूल को मिला जनप्रतिनिधियों का समर्थन

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर)  क्रिसमस डे के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एस पी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। बड़ा दिन के अवसर पर स्कूल के डायरेक्ट शिवनंदन शाह जी के द्वारा स्कूल में वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन किया किया इस मौके पर विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से और बच्चे में हो रही प्रोग्रेस चर्चा किया।   जिसको लेकर क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार मौजूद थे। वही इस संदर्भ में तमाम जनप्रतिनिधियों ने डायरेक्टर श्री शाह जी के शिक्षा के प्रति कार्य करने को लेकर सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए जिस प्रकार से एसपी पब्लिक स्कूल अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है बहुत ही सराहनीय कार्य है। उम्मीद करते हैं यहां से बच्चे पढ़ लिख कर अपने भविष्य को सुनहरा बनाएंगे। वही संदर्भ में श्री शाह ने बताया कि हमारा लक्ष्य सिर्फ इतना है की छोटे से छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव बना रहे, पढ़ लिखकर बच्चे अनेक अनेकों क्षेत्र में अपना जीवन सफल बनाए। तमाम प्रतिनिधियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि आप लोगों का समर्थन मिला। वही इस संदर्भ में मेयर प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, मुखिया पिंटू मंडल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कंचन रजक, उपमुखिया गोपाल पासवान, वाड सदस्य रंजीत शाव, टिंकू कुमार एवं अन्य लोग भी सभी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments