एक स्कॉर्पियो वाहन से विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

एक स्कॉर्पियो वाहन से विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

रजौन, बांका : अवैध शराब तस्करी व बिक्री के कारोबार का लगातार उद्भेदन करने को लेकर चर्चित नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने एक बार फिर कोतवाली चौक के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो वाहन से 288 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में नवादा बाजार थाना के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवादा पुलिस ने कोतवाली चौक पर नाकेबंदी करते हुए वाहन जांच के क्रम में उक्त स्कॉर्पियो वाहन से 288 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए मौके पर कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इंजन मिर्धा नामक एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है, जबकि पुलिस ने उक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments