रजौन में बेखौफ अपराधियों ने दो मवेशी व्यापारियों को बनाया निशाना, गोली मारकर साढ़े तीन लाख रुपए ले भागे लुटेरे

रजौन में बेखौफ अपराधियों ने दो मवेशी व्यापारियों को बनाया निशाना, गोली मारकर साढ़े तीन लाख रुपए ले भागे लुटेरे

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत अजीत नगर पहाड़ी इलाका एक बार फिर लूटेरे एवं अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो मवेशी व्यापारियों को गोली मारकर करीब 3 लाख 50 हजार रुपया नगदी लूट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं जख्मी मवेशी व्यापारियों का प्राथमिक उपचार रजौन अस्पताल में कराए जाने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ के समीप महाराजगंज पुरानी लहेता निवासी मणिलाल यादव व गुंजन उर्फ गुजाली यादव धोरैया से मवेशी बेचकर वापस अपने घर पुनसिया-इंग्लिश मोड़ के रास्ते चार चक्के वाहन से जा रहे थे। इसी क्रम में अजीत नगर पहाड़ के समीप पहुंचते ही पहले से घात लगाकर एक अपाची व लाल रंग की बुलेट पर सवार अपराधियों ने उनके वाहन को रोकते हुए लूटपाट शुरू कर दी, विरोध करने पर अपराधियों ने मनी लाल यादव के बाएं पैर में गोली मार दी, जबकि गुंजन उर्फ गुजाली यादव के दाहिने पैर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधियों ने मनी लाल यादव से 2 लाख तथा गुंजन यादव से करीब डेढ़ लाख नगदी राशि लूटकर बड़े आराम से भाग निकले। इधर इस घटना में जख्मी मवेशी व्यपारियों ने 112 पर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी, इसके बाद रजौन थाना से सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए रजौन सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। इधर दिन दहाड़े अपराधियों ने लूटपाट मचाकर रजौन पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दे दी है।

Post a Comment

0 Comments