बांका:चांदन उच्च विद्यालय खेल मैदान में रविवार को चांदन औऱ चांदवारी के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में चांदन ने
चांदवारी को हरा दिया। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदवारी ने 15 ओवर में 122 रन बनाया जिसमे सुधांशु ने 27 गेंदों में 56 रन की शानदार पाली खेली।चांदन की ओर से आसिफ रजा ने तीन ओवर में 11 रन देकर छह विकेट लिया। अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदन की शुरुआत अच्छी नहीं रही,सिर्फ दो ओवर में छह रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान प्रिंस और प्रभात के बीच एक छोटी साझेदारी हुई। उसके बाद प्रभात के आउट होने के बाद शरीफ ने शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 17 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान प्रिंस ने 35 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए और 15 रन देकर एक विकेट लिया । चांदन की टीम ने 12.1 ओवर में ही 123 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।मैन आफ द मैच का पुरुष्कार सीएसए के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर वर्णवाल , जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्णवाल, सीएसए के सदस्यों बिक्रम दुबे,उदय वर्मा,सरफुद्दीन , यासीन के द्वारा संयुक्त रूप से छह विकेट लेने वाले आसिफ़ को दिया गया।
कमेंट्री अमानत अंसारी और स्कोरिंग रंजीत और हिमांशु राज ने किया। सोमवार को टूर्नामेंट का छठा मैच धनुवसार और सिलजोरी के बीच खेला जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...