जल्द भोजपुरी फिल्म के बड़े पर्दे पर देखेंगे संग्रामपुर का विराट

जल्द भोजपुरी फिल्म के बड़े पर्दे पर देखेंगे संग्रामपुर का विराट

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर ( मुंगेर )संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के निवासी विराट सिंह भोजपुरी फिल्म "सईयां राजकुमार" में बतौर कलाकार एवं असिस्टेंट डायरेक्टर नजर आने वाले हैं। राज वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित मिश्रौलिया गांव में पूरी की गई है। वहीं इस संदर्भ में एक्टर विराट बताते हैं कि मैं पिछले 6 सालों से अभिनय के क्षेत्र में जुड़ा हूं। मेरा हमेंशा से ये सपना रहा है कि मैं एक अच्छा अभिनेता और फ़िल्म डायरेक्टर बनूं। इसके लिए मैं 2 साल मुंबई में रहकर अभिनय का प्रशिक्षण लिया है। काफी मेहनत करने के बाद भी डेब्यू करने का सपना सपना ही रह गया था। इसी बीच कोरोना वायरस की महामारी ने सभी कलाकारों को वापस घर आने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद हम चाह कर भी वापस नहीं जा पा रहे थे। लेकिन आज पुनः हमारी मेहनत रंग लाई और मैं धन्यवाद देना चाहता हूं हमारे डायरेक्टर राज वर्मा जी को जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और बतौर अभिनेता एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अपने साथ काम दिया। उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बहुत जल्द इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा पर निर्धारित है। फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो अयोध्या के निवासी धाकड़ स्टार करण वर्मा एवं खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री पल्लवी गिरी जी मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री में विलेन के रूप में मशहूर इंद्रसेन यादव एक तांत्रिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही एक्टर विराट ने बताया कि मैं उन तमाम लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मेरा हौसला बनाए रखा। बहुत जल्द राज वर्मा के निर्देशित में बनने वाली अगली फिल्म में भी नज़र आने वाला हूँ।

Post a Comment

0 Comments