दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी

दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी

रजौन, बांका : पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की जख्मी होने की खबर है। घटना के बाद दोनों बाइक सवार जख्मी युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी घोघा थाना क्षेत्र के तारण ग्राम निवासी बनारसी यादव का पुत्र रमेश यादव को अत्यंत गंभीर स्थिति में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया ग्राम निवासी गुरुदेव ठाकुर के पुत्र अजय कुमार की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments