चांदन की दोनों टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला

चांदन की दोनों टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला

बांका:आस्था फाउंडेशन बांका के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय में खेले जा रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट के तहत बुधवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेला गया पहला मुकाबला चांदन की जूनियर टीम डायनेमिक 11 और बिरनिया की सीनियर टीम के बीच तथा दूसरा मैच चांदन सीनियर और धनुवसार के बीच खेला गया। जहां पंचायत लीग की तीन बार की चैंपियन टीम बिरनिया को चांदन की जूनियर टीम ने चार विकेट से हरा कर सनसनी मचा दिया। बिरनिया की टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य दिया।  जिसमे लोकेश के 34 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा योगदान नही कर पाया। सौरव ने दो तथा विष्णु दिलखुश,चंदन,संजय और सोहित ने एक एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चांदन जूनियर की टीम ने सलामी बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत की मदद से 12 वे ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे विष्णु 32 रन और एक विकेट लेने को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में चांदन सीनियर की टीम ने धनुवसार को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनुवसार की टीम ने कुश के  51 गेंद पर 102 नाबाद के शानदार शतक की मदद से 18 ओवर में 204 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में चांदन सीनियर की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही चार विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज किया। कप्तान प्रिंस ने 35 गेंद में 59,अर्पित दुबे  ने नाबाद सात गेंद में 30, गौतम ने 12 गेंद 37 रन तथा शानदार फॉर्म में चल रहे शरीफ ने शानदार नाबाद 32 गेंद में 61 रन बनाया ।

इस प्रकार एक ही दिन में चांदन की दोनो टीम ने फाइनल में पहुंचकर ऐतिहासिक फाइनल के लिए दर्शकों को शानदार तोहफा दिया। कमेंट्री में वसीम और रंजित स्कोरर के रूप में मोहित, रोशन और हिमांशु तथा अंपायर के रुप में दोनो मैच में क्रमश: शरीफ और आनंद तथा आदित्य और उज्ज्वल थे।मैन आफ द मैच का पुरस्कार शरीफ को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्णवाल, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, सीएसए कोच बिक्रम दूबे,अवधेश वर्मा,अर्जुन राय धनुवसार के टीम मेंटर निमेष सिंह द्वारा दिया गया।फाइनल मैच की घोषणा मुख्य आयोजक और आस्था फाउंडेशन के अध्यक्ष कौशल सिंह के निर्देशानुसार जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments