मंदार महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी की छात्राओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मंदार महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी की छात्राओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

रजौन, बांका : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी से मंदार महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में विद्यालय की वर्ग कक्षा नवम एवं दशम की एक दर्जन छात्राओं को मंदार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में परचम लहराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का कार्य 29 दिसंबर शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर के नेतृत्व में झारखंड गोड्डा से आई हुई कोरियोग्राफर आरती कुमारी एवं कौशल किशोर मिश्रा द्वारा विद्यालय की करीब एक दर्जन छात्राओं को "आई गिरी नंदिनी" सहित विभिन्न गीत संगीत से संबंधित हंसते-हंसाते व चहक वातावरण में एक्टिंग के साथ अभ्यास कराया जा रहा है। विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के आदेशानुसार मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्राओं को गीत संगीत रिकॉर्डिंग डांस आदि से संबंधित अभ्यास कोटा से आई हुई विशेष कोरियोग्राफर आरती द्वारा करवाया जा रहा है। गीत-संगीत, रिकॉर्डिंग डांस आदि के नियमित अभ्यास कर रही छात्राओं का 8 जनवरी 2024 को स्कैनिंग के साथ सेलेक्शन किया जाएगा। विद्यालय परिसर में कोरियोग्राफर आरती द्वारा काफी अद्भुत अंदाज का परिचय देते हुए छात्राओं को गीत-संगीत, रिकॉर्डिंग डांस आदि का अभ्यास कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments