पुलिस कप्तान ने पुलिस अंचल कार्यालय एवं रजौन थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस कप्तान ने पुलिस अंचल कार्यालय एवं रजौन थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

रजौन, बांका : पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने वर्ष 2023 के अंतिम दिन 31 दिसंबर दिन रविवार को रजौन पहुंचकर रजौन थाने एवं पुलिस अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश ने रजौन पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान सहित मौके पर उपस्थित सभी अवर निरीक्षक एवं सहायक अवर निरीक्षकों को लंबित कांडों का कार्य जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश ने स्पष्ट तौर नूतन वर्ष 2024 के आगमन को देखते हुए संध्या गश्ती से लेकर रात्रि गश्ती को तेज करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश के साथ-साथ लंबित कांडों को हर हाल में समय पर डिस्पोजल करने का सख्त निर्देश दिए हैं। वार्षिक निरीक्षण के उपरांत पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्प्रकाश ने थाना ग्राउंड परिसर का भ्रमण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने अपने इंटरव्यू में पत्रकारों को बताया है कि पुलिस इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के निष्पादन एवं नूतन वर्ष के आगमन को देखते हुए विशेष रूप से चौकसी बढ़ाने के लिए आदेश दिए गए हैं। बालू उठाव, भंडारण, परिचालन एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करते रहने के लिए कहा गया है। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित मुख्य सड़क मार्गों से ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर पुलिस की गश्ती पेट्रोलिंग लगातार बनी रहे इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वार्षिक निरीक्षण के क्रम में  अप्राथमिकी, प्राथमिकी पंजी, खतियान, वारंट निर्गत पंजी, सीडी रजिस्टर पार्ट- वन, पार्ट- 2, एमओ इंडक्शन पंजी, आयुष लाइसेंस पंजी, गिरफ्तारी पंजी, हाजत बही, वारंट बही, चौकीदारी रजिस्टर, मालखाना बही, लूट, डकैती, गृह भेदन, गुंडा एक्ट पंजी, अपराधी गिरोह पंजी, फरारी पंजी, आगंतुक पंजी, रोकड़ बही, ग्राम अपराध बही, भूमि विवाद पंजी सहित थाना एवं अंचल के सभी तरह के पंजियों आदि का भौतिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में जो कमी पाए गए उसको जल्द सुधार करने के लिए आदेश दिए गए हैं। वार्षिक निरीक्षण के क्रम में रजौन पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रीडर निरंजन कुमार, रजौन पुलिस आंचल कार्यालय के रीडर कृष्ण प्रसाद गुप्ता, विद्यानंद यादव, अंकित कुमार, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, नवादा बाजार सहायक थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान, अवर निरीक्षक मनीष कुमार, रवि कुमार, नीतू प्रिया, नाजारीना रफी, राजेंद्र प्रसाद, शिव शंकर यादव, रजौन थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह, थाना मुंशी केशव कुमार, थाना डाटा इंट्री ऑपरेटर विपिन कुमार, थाना वायरलेस मैन श्रवण कुमार, धनंजय पासवान सहित रजौन थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल व चौकीदार दफादार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट: समाचार संपादक चंपारण नीति- केआर राव

Post a Comment

0 Comments