कार्रवाई नही करने का आरोप

कार्रवाई नही करने का आरोप

बांका:चांदन प्रखंड के स्थानीय पदाधिकारी पर वरीय पदाधिकारी के आदेश का पालन नही करने का आरोप लगाते हुए सुईया के धावाकोल निवासी गोपाल यादव ने डीएम और आयुक्त भागलपुर को अलग अलग आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाया है।फरियादी गोपाल यादव का आरोप है कि लोक शिकायत कोषांग में उसके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए मामला चल रहा था। जिसमे द्वितीय अपील के बाद अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित हो गया। उसी आदेश के आलोक में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने एसडीएम से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग किया। सीओ की मांग पर एसडीएम ने सीओ को धावाकोल गांव में सुमा टुडू के घर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस बल भी मुहैया भी करा दिया। जिसपर सीओ ने छह दिसंबर को निर्धारित तिथि पर उस गांव में गये। लेकिन वहां जाकर सिर्फ एक दो फोटो खिंचा कर बिना घर खाली कराये वापस लौट गये। इस पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि जिस जमीन पर सुमा टुडू का 100 साल पुराना घर है। जो पुराने नक्शे में भी घर है। फिर भी हम घर खाली कराने गये थे। लेकिन घर पर कोई नही था। इसलिए घर खाली कराने का काम नही हो सका।इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है। जैसा निर्देश होगा कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments