मध्य विद्यालय बामदेव के प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षिका को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

मध्य विद्यालय बामदेव के प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षिका को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रजौन, बांका : प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बामदेव के प्रधानाध्यापक मुनीलाल दास 31 दिसंबर दिन रविवार को सेवानिवृत हो गए हैं। प्रधानाध्यापक मुनीलाल दास एवं कोरोनाकाल के दौरान वर्ष 2021 में 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुई विद्यालय की वरीय शिक्षिका सुलेखा कुमारी को उनके सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार एवं प्रखंड के शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा 31 दिसंबर दिन रविवार को अवकाश का दिन रहने के बाद भी समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दिए जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनीलाल दास रजौन पंचायत अंतर्गत चकसपिया गांव के रहने वाले हैं। वे 1994 बैच से बीपीएससी प्रतियोगिता पास करके शिक्षक के रूप में चयनित होकर अपना प्रथम योगदान 30 सितंबर 1994 को चांदन प्रखंड के बघेला में किया था। मुनीलाल दास 2005 ईस्वी से मध्य विद्यालय बामदेव में पदस्थापित थे। वहीं 29 अक्टूबर 2018 से वे मध्य विद्यालय बामदेव में प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित थे। वे काफी शांत मिलनसार एवं नेक छवि के शिक्षक के रूप में जाने जाते रहे थे। ईंधन की बचत एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वे अक्सर अपने आवागमन में साइकिल का ही उपयोग किया करते थे, जिसके कारण वे साइकिल वाले गुरु जी के नाम से भी काफी जाने जाते रहे थे। मुन्नीलाल दास कई वर्षों तक मध्य विद्यालय बामदेव के सीआरसीसी के पद पर भी रह चुके हैं। विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ठंड के मौसम को देखते हुए शॉल, अंग वस्त्र के साथ-साथ बुके व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई है। विदाई के बेला में बीआरसी की ओर से प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी प्रधानाध्यापक सह डीडीओ अरुण कुमार सिंह, लकड़ा प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर के प्रधानाध्यापक राजकुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह मध्य विद्यालय कोतवाली के वरीय शिक्षक रामविलास सिंह, प्रखंड सचिव सुभाष चंद्र सिन्हा, प्रदीप कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, श्याम सुंदर ठाकुर, किशोर कुमार, राजेश ठाकुर, जिला एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से संतोष कुमार सिंह, विकास पासवान, गुलाबी हरिजन, वरुण सिंह बरौनी, राकेश उर्फ पीयूष कुमार सहित मध्य विद्यालय बामदेव के नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार यादव, निशा कुमारी, नियोजित शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, गुंजा कुमारी, मिथिलेश कुमार, शारीरिक शिक्षक ब्रह्मदेव चौधरी, शिक्षा सेवक शैलेश रजक सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं विद्यालय की वरीय शिक्षिका सुलेखा कुमारी 31 जुलाई 2021 को कोरोनाकाल के समय में सेवानिवृत्ति होने की वजह से विदाई नहीं दी जा सकी थी, जिसे 31 दिसंबर दिन रविवार को ही प्रधानाध्यापक मुनीलाल दास के साथ-साथ भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान उन्हें भी विद्यालय परिवार द्वारा बुके, अंग वस्त्र आदि प्रदान की गई। शिक्षक संघ एवं प्रखंड के कई विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने भी अंग वस्त्र व बुके आदि प्रदान कर मुनीलाल दास एवं शिक्षिका सुलेखा कुमारी को भावभीनी विदाई  दी है।

Post a Comment

0 Comments