नाला के अभाव में गौतार में सड़क पर बह रहा है गंदा पानी, बिन मौसम होली खेल रहे राहगीर,सड़क पर जल जमाव होने से सड़क के अस्तित्व पर भी मंडराने लगा है खतरा

नाला के अभाव में गौतार में सड़क पर बह रहा है गंदा पानी, बिन मौसम होली खेल रहे राहगीर,सड़क पर जल जमाव होने से सड़क के अस्तित्व पर भी मंडराने लगा है खतरा

रजौन, बांका : एक तरफ जहां राज्य सरकार हर गांव तक पक्की सड़क बनाने व हर गांव को गली-नाली योजना से जोड़ने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर गांव की नारकीय स्थिति सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को मुंह चिढ़ाने में लगी हुई है। प्रखंड के कई गांवों में नाला निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर यूं ही बह रहा है, जिससे लाखों रुपए की लागत से बनी ग्रामीण सड़कों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 गौतार गांव का है, जहां चकपरासी मोड़ से लकड़ा गांव तक जाने वाली सड़क मार्ग पर गौतार गांव में गली-नाली योजना के तहत नाला के निर्माण नहीं होने से ग्रामीण सड़क पर कई महीनों से गंदा पानी बह रहा है। करीब 3 वर्ष पूर्व मनरेगा योजना से भी गांव में पीसीसी सड़क के साथ-साथ नाला निर्माण का कार्य किया जाता था, लेकिन मनरेगा योजना से ऐसे कार्य बंद रहने की स्थिति में प्रखंड के कई गांवों में आज भी नाला का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे ऐसे गांवों के ग्रामीण सड़कों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। इधर जल जमाव होने से सड़क मार्ग होकर आवागमन करने वाले राहगीरों को बिन मौसम होली खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर पंचायत की मुखिया चंदा रानी ने बताया कि इस गांव के सड़क पर बरसात के साथ-साथ घरों का गंदा पानी बह रहा है। राशि के अभाव में गांव के वार्ड संख्या 6 में गली-नाली योजना नहीं चलाया जा सका है। पहले मनरेगा योजना से पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण होता था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से यह बंद है। गली-नाली योजना की राशि उपलब्ध होते ही नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments