बांका:पान बेच कर अपने बेटे को जीएसटी इंस्पेक्टर बनाया। चांदन प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड निवासी दिनेश वर्णवाल का पुत्र अंकित राज ने यह सफलता पहली बार में ही प्राप्त किया है।अंकित बचपन से ही पढाई में काफी तेज था। लेकिन पिता की गरीबी उसके रास्ते का रोड़ा नही बन सका। और उसके पिता ने भी गरीबी में रह कर भी अपने बेटे की पढ़ाई को जारी रखा। बस स्टेंड पर एक छोटी से पान की गुमटी चला कर औऱ लकड़ी का छोटा मोटा धंधा कर अपने बेटे को इस काबिल बनाया। अंकित राज ने बताता की मेरी इस सफलता में मेरे माता पिता का सबसे अधिक योगदान है। जिनके द्वारा कभी मेरी सफलता के लिए मेरा हौसला बढ़ाया। साथ ही मेरे सभी शिक्षक की प्रेरणा भी इस सफलता पाने में मेरा सहयोगी है। अंकित की इस सफलता पर गरिमा संस्था के अध्यक्ष अभय चंद आजाद,प्रमुख रवीश कुमार,मुखिया अनिल मंडल, ने भी बधाई देकर उसका हौसला बढ़ाया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...