विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

बांका:चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के वार्ड पांच गोविंदपुर गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का बुधवार को बेलहर विधायक मनोज यादव औऱ प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार द्वारा फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इस आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण समेकित बाल विकास परियोजना एवं मनरेगा अभिसरण के द्वारा करवाया गया है। यह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 141 इस भवन के बनने के पूर्व यहां के सरकारी विद्यालय में चलाया जाता था। जहां छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। इसी कारण काफी दिनों से नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा करने के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह अलग हो गया है। और अब स्कूल के बच्चों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी अपने नियमित समय पर चला करेगी। उद्घाटन के अवसर पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र अब भाड़े पर या स्कूलों में नहीं चलेगा। सभी जगह नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। या बन चुकी है। यह सरकार की एक काफी महत्वपूर्ण योजना है जिसमें गरीब बच्चों को सबसे अधिक सुविधा मिलती है। आंगनबाड़ी केंद्र के उदघाटन के बाद विधायक मनोज यादव द्वारा बिरनिया पंचायत के झिंगालाल बांध का निरीक्षण किया गया जिसके काम कुछ दिनों से बन्द था। जांच के बाद उसका काम शुरू करने का आदेश दिया जिससे आसपास के किसानों को राहत मिल सके। उसके बाद निरीक्षण भवन में जनता की समस्या भी सुनकर उसके निदान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गौरीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, चांदवारी के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास के अलावे रामचंद्र तांती, गोविंद यादव, नंदकिशोर वर्णवाल,सत्यनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जदयू और अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments