बे मौसम बारिश से, हो रही फसल की बर्बादी , वहीं किसानों में बड़ी बेचैनी

बे मौसम बारिश से, हो रही फसल की बर्बादी , वहीं किसानों में बड़ी बेचैनी

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से मौसम ने करवट ली है | कभी बूंदाबांदी तो कभी-कभी हल्की तेज वारिस हो रही हैं | इस वारिस से किसानों की बेचैनी काफी बड गई है | वही किसान काफी मेहनत एवं लगन से खेती करते हैं , लेकिन मौसम इन किसानों के साथ अनुकूल नहीं होता है | इन बातों की जानकारी प्रगतिशील किसान रामानुज शर्मा , विनय सिंह , शिवकुमार शर्मा , मुकेश सिंह , अरविंद शर्मा , दयानंद शर्मा , बैजनाथ राय , जयराम शर्मा , दीनानाथ मंडल एवं मोनी शर्मा सहित अन्य ने बताया की इस बार शुरू से मौसम अनुकूल रहने से समय पर धान की रोपाई हुई है , खेतों में फसल पकड़ तैयार है | किसान धान कटाई के साथ-साथ तैयारी करने में लगे हैं , लेकिन दो दिनों से अचानक मौसम में परिवर्तन देख किसान हताश एवं निराश हैं ,  किसानों ने बताया कि यदि वर्षा और अधिक होती है तो उत्पादन में गिरावट आएगी एवं फसल का रंग भी बदरंग हो जाएगा | इस वर्ष से रवि की बुवाई काफी लेट हो सकता है | जिससे गेहूं के फसल में पछुआ हवा का असर होने की संभावना होती है जिससे उत्पादन पर असर पड़ता है | कुछ किसान खेतों में आलू , सरसों एवं गेहूं का बुवाई कर चुके हैं उन्हें अधिक बारिश होने के कारण बीज सड़ने का डर सता रहा है | वहीं किसानों ने बताया कि इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलकर इन सभी बातों की जानकारी दिया जाएगा | जिससे इन सब क्षति का भरपाई हो सके

Post a Comment

0 Comments