श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण के लिए रजौन से निकली विशाल अक्षत-कलश भ्रमण सह वितरण शोभायात्रा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण के लिए रजौन से निकली विशाल अक्षत-कलश भ्रमण सह वितरण शोभायात्रा

रजौन, बांका : श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां तैयारी जोरशोर से चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर अयोध्या धाम से पूजित व अभिमंत्रित अक्षत कलश के साथ-साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निमंत्रण पत्र व राम मंदिर की छवि देशभर में पहुंचने के साथ-साथ रामभक्तों द्वारा समस्त देशवासियों को अक्षत व श्रीराम मंदिर का आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 29 दिसंबर को सुबह करीब 9:30 बजे रजौन प्रखंड वासियों को आमंत्रित करने के लिए रजौन बाजार सब्जी हाट स्थित काली-दुर्गा मंदिर परिसर से संघ के स्वयंसेवकों एवं सनातन धर्मावलंबियों के संयुक्त नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ विशाल अक्षत-कलश भ्रमण सह वितरण शोभायात्रा निकाली गई, जो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों तक पहुंची। इस विशाल शोभायात्रा में रजौन खंड के संयोजक अरुण कुमार सिंह, सह संयोजक श्रीकांत रजक, संघ के जिला कार्यवाह ऋषि कुमार, जिला सह कार्यवाह अमरेंद्र कुमार, रजौन खंड कार्यवाह रंजीत कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमुद रंजन राव, दिलीप कुमार मंडल, डॉ. प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव, हरि सिंह, बद्री सिंह वानप्रस्थी, रघुवीर साह, रजौन उत्तरी भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, कुमुद कुमार चौधरी, अशोक रजक, बब्लेश केसरी, पप्पू शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, अवधेश साह, विकेश कुमार, संदीप कुमार, ललन कुमार, बजरंग कुमार, गौरव कुमार, वरुण कुमार, अर्पित कुमार सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्जनों स्वयंसेवकों के साथ-साथ काफी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments