क्रिसमस में शामिल हुए विधायक,सुनी समस्या

क्रिसमस में शामिल हुए विधायक,सुनी समस्या

बांका: आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार अवस्थित समाज सेवी फ्रांसिस उड परिवार द्वारा हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी आयोजित क्रिसमस डिनर के अवसर पर बेलहर विधायक मनोज यादव अपने दर्जनो समर्थकों के साथ पहुंचकर केक का स्वाद चखा। इस अवसर पर परिवार के मुखिया फ्रांसिस उड उसके परिवार के अन्य लोगो के साथ ,छोटा पुत्र सिने जगत एक्टर फेबियन चार्ल्स उड इत्यादि ने विधायक को स्वागत किया।इस दौरान विधायक ने समाजसेवी फ्रांसिस उड व उनकी पत्नी के साथ संवाद कर उनका हालचाल जाना।साथ ही विधायक मनोज यादव लोगों की जन समस्या से भी अवगत हुए। और उन्होंने मौके से संबंधित अधिकारी को फोन कर ग्रामींणों कि समस्या निदान करने का निर्देश दिया। जन समस्या में मुख्य रूप से दक्षिणी बारने पंचायत के वार्ड नंबर तीन अवस्थित जतवारा गांव में बनने वाले नवनिर्माण आंगनवाड़ी केंद्र का चर्चा किया जो वर्तमान उपमुखिया सह जदयू पंचायत अध्यक्ष सुजीत कुमार रमानी व ग्रामीण अनिल मंडल द्वारा उक्त स्थल पर आंगनबाड़ी केंद्र बनने से भविष्य में खतरा और सिंचाई में बाधक होने कि बात बताया। इस मौके पर पुर्व मुखिया सुरेश यादव, अशर्फी यादव, सहेंद्र दास, पप्पू दास, हेमराज यादव,तारणी यादव, संजय यादव, के साथ दर्जनों जदयू समर्थक मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments