धनकुंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन,सिंहनान व बीबीसी बाबुरा के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

धनकुंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन,सिंहनान व बीबीसी बाबुरा के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक व रमणीय स्थल धनकुंड नाथ स्थित खेल मैदान परिसर में 25 दिसंबर दिन सोमवार को जय बाबा धनकुंड नाथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक मनीष कुमार व धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं इसके बाद पूर्व विधायक श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ-साथ उनके साथ बल्ले से खेल का आनंद भी उठाते हुए खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया। इस अवसर पर धोरैया प्रखंड जदयू अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, धोरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, मंतलाल चौहान, शिज्जत-बलियास पंचायत के मुखिया ग्यास खान, मकैता-बाबुरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर ठाकुर, पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता मनोज सिंह, आनंदी सिंह, मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी, अमरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, पंकज भारती सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे आयोजक समिति के सदस्य शुभम सिंह, अजीत सिंह, नीरज कुमार यादव, पुष्कर सिंह सहित अन्य मुख्यरूप से उपस्थित थे। वहीं उद्घाटन मैच सिंहनान और बीबीसी बाबुरा टीम के बीच खेला गया। बीबीसी बाबुरा के कप्तान बिट्टू यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, जहां सिंहनान की टीम 16 ओवर में 132 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गए, वहीं इसके जवाब में बीबीसी बाबुरा की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाते हुए उद्घाटन मैच में अपनी जीत दर्ज की। वहीं इस उद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद अली बने। बता दें कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इंट्री फीस 1101 रुपए निर्धारित की गई है, जबकि टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 16-16 ओवर के होंगे, वहीं विजेता टीम को 6001 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 4001 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी से नवाजे जाने के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी एवं बैट देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट की सफलता को लेकर आयोजक समिति के अध्यक्ष शुभम सिंह, सचिव नीरज कुमार यादव, अजीत सिंह, पुष्कर सिंह, अरमान सिंह, नीलेश सिंह, सर्वेश कुमार, चंदन सिंह, अभिनंदन सिंह सहित अन्य जोरशोर से लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments