बहसी बाईक चालक ने मारा ठोकर

बहसी बाईक चालक ने मारा ठोकर


अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.)
जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपालपुर को जाने वाले सड़क में गोपालपुर निवासी ओम कुमार (15) ने गति की बाईक से गोलगप्पा बेच रहे ठेला में ठोकर मारकर पाँच लोग़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलों में रामअयोध्या दास सहित चार स्थानीय बच्चे है साथ ठोकर मारने वाला बाईक चालक ओम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो चुका है। वस्तुतः लोगों में यह चर्चा चल रही थी कि बाईक चालक तेज गति से था सड़क किनारे गोलगप्पा बेचने वाला अपना ठेला लगाकर बच्चों को गोलगप्पा खिला रहा था कि अचानक देखते-देखते बाईक चालक ने ठोकर मार कर पाँच लोगों को एक साथ घायल कर खूद भी घायल व बेहोश हो गया.
स्थानीय लोगों ने बैशखवा में प्राथमिक उपचार के साथ बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया.... !

Post a Comment

0 Comments