बांका:चांदन देवघर रेलवे पटरी पर एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की क्षत विक्षत लाश देखी गयी है। जिसकी शाम तक कोई पहचान नही हो सकी है।अनुमान लगाया जा रहा कि यह यात्री अंडाल ट्रेन से कही जा रहा था।जो किसी कारणवश चांदन रेलवे स्टेशन के आगे सिलजोरी ओभर ब्रिज के पास ट्रेन से गिर जाने पर उसकी मौत हो गयी। कई घंटे तक लाश उसी तरफ पटरी के किनारे पड़ा रहा। जब लोगों की नजर उसे पर पड़ी तो रेलवे विभाग के साथ-साथ सीओ भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सहयोग प्रशांत शांडिल्य खुद घटनास्थल पर पहुंच गए करीब दो घंटे तक वहां रुकने के बाद भी रेलवे का कोई कर्मी या हुई जवान उस जगह पर नहीं पहुंचा। जबकि दो घंटा पूर्वी उसकी सूचना रेलवे स्टेशन चांदन औऱ जसीडीह को दे दिया गया था। बाद में सीओ द्वारा जसीडीह रेलवे स्टेशन को इसकी जानकारी देने के बाद वे वहां से चले आए। देर शाम तक उस लाश की कोई पहचान नहीं हो सकी थी। और लाश को वही छोड़ दिया गया था । बताया जाता है कि जसीडीह से आरपीएफ के लोगों के आने के बाद ही लाश को वहां से ले जाया जाएगा। साथ ही उसका फोटो सभी जगह भेज कर उसके पहचान करने की भी कोशिश की जाएगी। वैसे कई घंटे तक लाश का इस प्रकार पटरी के किनारे पड़ा रहने से रेलवे विभाग की अमानवता साफ नजर आ रही थी। देर शाम जसीडीह जीआरपी द्वारा लाश को जसीडीह ले जाया गया। लाश का सिर पूरी तरह कुचला होने के कारण उसकी पहचान पुरूष के रूप में की जा रही थी फिर लाश को उठाने के बाद उसे महिला बताया गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...