आपस में टकराई तीन वाहन, मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

आपस में टकराई तीन वाहन, मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

रजौन, बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हंसडीहा की ओर से आ रही तीन वाहनें एक साथ टकरा गई। घटना घटते ही वहां अफरा-तफरी मच गया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहनों के चालकों के मामले रूप से जख्मी होने की खबर है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागलपुर की ओर एक ऑटो रिक्शा जा रही थी, उसे एक कार ने धक्का मार दिया, इसके बाद ठीक पीछे से आ रही एक ट्रक ने कार को धक्का मार दिया। तीनों वाहनों के एक साथ टकराने के बाद वहां माहौल बिगड़ गया, हालांकि ऊपर वाले की मेहरबानी से कोई बड़ी घटना नहीं घटी। घटना की खबर के बाद पुलिस ने दो वाहनों को जप्त कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments