रजौन, बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन बाजार के आगे धौनी रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में शिव शक्ति नामक एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक पुलिया से जा टकराई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार सहित यात्री बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है। घटना के बाद अपरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से सभी जख्मियों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। इस सड़क हादसे में जख्मी होने वालों में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तीन एएनएम के अलावे कई शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं। यह लोग भागलपुर से उक्त बस पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे। जख्मी बाइक सवार की पहचान कठचातर ग्राम निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र संदीप कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि बस पर सवार जख्मियों में एएनएम मेनका कुमारी, बिंदिया कुमारी, पुष्पम कुमारी के अलावे बाराहाट के बैंक कर्मी पवन आनंद, भागलपुर की निमिषा कुमारी, सुजाता कुमारी, अक्सा कुमारी, रजौन प्रखंड के खैरा ग्राम निवासी लक्ष्मण मंडल, धाय-हरणा के राजेंद्र दास, खुशबू देवी, अलीपुर भागलपुर के मणिक लाल पासवान, हाथरस यूपी के गुलफाम सेवी, छोटेलाल, रजौन के उमाकांत गुप्ता, भागलपुर के सूरज कुमार के अलावा अन्य अज्ञात यात्रियों के नाम शामिल हैं। कई यात्री ज्यादा गंभीर होने की वजह से अपना नाम तक नहीं बता पा रहे थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिव शक्ति नामक यात्री बस भागलपुर से दुमका की ओर जा रही थी। इसी क्रम में रजौन बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक को बचाने के क्रम में बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे एक पुलिया पर जा चढ़ी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरा और उसकी बाइक बस के अंदर जा घुसी। वहीं घटना घटते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रजौन पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रजौन पुलिस ने आनन-फानन में सभी जख्मियों को सीएचसी पहुंचाया। इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...