एक सप्ताह के अंदर लूट, हत्या व गोलीबारी की चार घटनाओं के बाद रजौन में दहशत का माहौल

एक सप्ताह के अंदर लूट, हत्या व गोलीबारी की चार घटनाओं के बाद रजौन में दहशत का माहौल

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों जिस प्रकार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती दिख रही है, इससे रजौन पुलिस की जहां किरकिरी हो रही है, वहीं इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बता दें कि रजौन थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के अंदर लूटपाट, हत्या व कथित रंगदारी मांगने के आरोप में गोलीबारी की कई घटनाएं घट चुकी है। अगर एक माह की बात की जाए तो कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर रजौन पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दे दी है।  पिछले 28 दिसंबर को हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर पहाड़ के समीप दो मवेशी व्यापारियों को गोली मारकर करीब 3:50 लाख रुपया नगदी लूटकर बड़े आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले थे, हालांकि दो दिनों बाद पुलिस ने इस मामले में सफलता पाते हुए खड़ियारा गांव के मुख्य सरगना को गिरफ्तार भी कर लिया था। इसके ठीक चार दिनों बाद एक 14 वर्षीय बच्चे की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को पानी से भरे एक तालाब में फेंक दिया था, हालांकि इस मामले में भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी हत्या की गई है या फिर वजह कुछ और है, लेकिन मृतक के परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके एक दिन बाद रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा ग्राम निवासी ऑटो चालक जितेंद्र सिंह को अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद ऑटो चालक के परिजनों ने कथित रंगदारी मांगने के आरोप में गांव के ही सुरेश यादव व श्रीकांत यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। वहीं इसके करीब पांच माह पूर्व रजौन बाजार निवासी भानू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है, लेकिन उस वक्त भी रजौन पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments