श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत वितरण के साथ शुरू हुआ संघ का सबसे बड़ा संपर्क अभियान,घर-घर जाकर राष्ट्रवाद और मंदिर आंदोलन की याद दिला रहे हैं स्वयंसेवक

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत वितरण के साथ शुरू हुआ संघ का सबसे बड़ा संपर्क अभियान,घर-घर जाकर राष्ट्रवाद और मंदिर आंदोलन की याद दिला रहे हैं स्वयंसेवक

रजौन, बांका : संघ का अब तक का सबसे बड़ा संपर्क अभियान 'अक्षत वितरण' के साथ शुरू हो गया है। गाँव, शहरों और मोहल्लों में संघ और विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को अक्षत निमंत्रण दे रहे हैं और 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम जाने का आह्वान कर रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन तो होगा ही इसके लिए अक्षत निमंत्रण संघ का अब तक का सबसे बड़ा ‘संपर्क अभियान’ होगा। संघ ने अपने आनुषंगिक संगठनों की मदद से करीब 12 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। राम मंदिर और राष्ट्रवाद का संदेश लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रजौन बाजार के शांति नगर कॉलोनी स्थित संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित वरिष्ठ स्वयंसेवक सह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवक कुमुद रंजन राव के निज आवास मणिकांता भवन से अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अक्षत वितरण में शामिल रामभक्तों की टोली जय श्री राम के जयकारे लगाते चल रहे थे, वहीं टोली में से एक सदस्य हर घर के द्वार पर पहुंचकर लोगों को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र तथा निमंत्रण पत्रक वितरण करते दिख रहे थे। इस दौरान 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न तरह की जानकारी भी दे रहे थे और अयोध्या धाम जाने का आह्वान कर रहे थे। इधर खंड कार्यवाह रंजीत कुमार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त निमंत्रण हेतुः अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत को प्रत्येक घरों में पहुंचाने का महाअभियान 01 जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित है, इसके तहत हमें जन जन में "स्व" का भाव जगाना है। इसको लेकर रजौन बाजार में अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जनवरी दिन शुक्रवार को कारसेवक सह संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमुद रंजन राव के घर से शुभारंभ किया गया है। उन्होंने आगे बताया 22 जनवरी को दिन के 11 बजे के बाद सभी को अपने आसपास स्थित मंदिर में जाकर या अपने घर स्थित पूजा स्थल पर पूजा-अर्चना के उपरांत अक्षत को विसर्जन करना है और संध्या में सभी लोगों को अपने-अपने घरों के साथ-साथ आसपास स्थित मंदिरों एवं घर के पूजा स्थलों पर कम से कम पांच दीपक जलाना है और अपनी इच्छाअनुसार राम नाम का 108 बार जाप करना है, भगवान श्री राम की आरती सपरिवार करनी है। इस दौरान पूर्व सरपंच सह समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह, संघ के स्वयंसेवक रंजीत कुमार, अवधेश कुमार साह, विकेश कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर धोरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को संघ के स्वयंसेवकों के साथ-साथ सनातन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभायात्रा निकाल कर लोगों को अक्षत निमंत्रण दिया। यह अक्षत वितरण शोभायात्रा बनियाचक से प्रारंभ हो कर जोठा, नायटोला, बिरणीया, पोठिया, पटवा, श्रीपाथर, मकेशर, मरपा, जोकी, खरौंधा होते हुए तेवाचक पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस अक्षत वितरण शोभायात्रा के दौरान संयोजक चतर्भुज साह, सह संयोजक कपिलदेव साह, रामसेवक चौधरी, संजय सिंह, विद्यासागर साह, भाजपा के जिला मंत्री गणेश गुंजन झा, संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यम कुमार उर्फ टिंकू रंजन सहित काफी संख्या में रामभक्त आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments