रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत दामोदरपुर गांव से रजौन थाना पुलिस ने 5 जनवरी दिन शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान दामोदरपुर गांव के स्वर्गीय संतोष उर्फ घंटु राय के बड़े पुत्र अमर कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। इधर घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा भी चल रही है। ग्रामीणों के समक्ष मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस इसे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत बता रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अमर कुमार ट्रैक्टर चालक था, वह अपने किसी रिश्तेदार का ट्रैक्टर चलाता था। इधर घटना की सूचना के बाद रजौन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में बांका भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि दामोदरपुर के निकट स्थित चांदन नदी से अवैध बालू उठाव का कारोबार इन दिनों एक बार फिर से फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि श्यामपुर डांड़ के समीप ट्रैक्टर पलट गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद अवैध रूप से बालू के कारोबार करने वाले माफियाओं ने उसके शव को वहां से हटाकर उसके घर के समीप अवस्थित सरपंच के घर के पास रखकर निकल गए। कहा तो यह भी जा रहा है कि अवैध बालू कारोबारियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को घटनास्थल से हटाते हुए ट्रैक्टर चलने वाले रास्ते की भी सफाई कर दी, जिससे अवैध बालू उत्खनन के मामले का पर्दाफाश नहीं हो सके। वहीं मृतक के शव को देखने पर उसके सिर में सरिया से प्रहार करने जैसा प्रतीत होता है और उसका दाहिना आंख भी बाहर निकल आया है। मृतक के क्षत विक्षत शव को देखकर हत्या जैसी बातों से भी फिलहाल इनकार नहीं किया जा सकता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमर अपने घर में दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के पिता संतोष उर्फ घंटू राय की करीब 20 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि अमर काफी मेहनती था, घर परिवार की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी। इधर मृतक अपने पीछे मां बेबी देवी, छोटा भाई नीतीश कुमार तथा एक बहन प्रीति सहित भरा पड़ा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ उमड़ पड़ा है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से यह घटना घटित हुई है, ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर भेजकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजी गई है। वहीं इस सम्बंध में बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना घटित हुई है, हालांकि मृतक के परिजनों ने अभी तक प्राथमिकी हेतु आवेदन नहीं दिया है। आवेदन देने के बाद उनके आरोपों की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके बाद दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...