रजौन में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने ऑटो चालक के सिर में मारी गोली, गम्भीर स्थिति में भागलपुर रेफर

रजौन में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने ऑटो चालक के सिर में मारी गोली, गम्भीर स्थिति में भागलपुर रेफर

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा गांव में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गुरुवार की संध्या एक ऑटो चालक के सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी ऑटो चालक की पहचान ओड़हारा ग्राम निवासी भुवनेश्वर सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह (32 वर्ष) के रूप में हुई है। जख्मी ऑटो चालक की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना के बाद परिजनों की मदद से आनन-फानन में उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है। इस सम्बंध में जख्मी ऑटो चालक के भाई छोटू कुमार ने बताया कि चार दिन पहले कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जख्मी ऑटो चालक के भाई ने बताया कि गांव के ही सुरसा यादव व श्रीकांत यादव रंगदारी की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रंगदारी की मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों से नोकझोंक हो चुकी थी। इधर इस घटना के बाद बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ घटनास्थल पर जाकर जख्मी के परिजनों से बातचीत की है। कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गई है। इधर घटना के बाद आरोपियों के घर पर भी कोई नहीं है, सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं जख्मी ऑटो चालक की स्थिति अत्यंत ही गम्भीर बताई जा रही है। इस सम्बंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

Post a Comment

0 Comments