मजनू की जम कर हुई धुनाई

मजनू की जम कर हुई धुनाई

बांका: चांदन प्रखंड में इन दिनों लड़कियों के साथ आते जाते छेड़छाड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विद्यालय आने जाने के रास्ते में  लड़कियों पर फब्बतिया कसने वाले एक युवक की जमकर खातिरदारी किए जाने का मामला सामने आया है । हालांकि दो अन्य युवक मौका देखते ही भागने मे सफल रहा है, जिसकी पहचान भी कर ली गयी है।बताया जाता है कि स्कुल में छुट्टी के बाद ज़ब लड़कियां अपने अपने घर जा रही थी तभी तीनों युवक मोटरसाइकिल से लड़कियों का पीछा कर तरह तरह की फब्बतिया कसता और फरार हो जाता था। इसकी जानकारी लड़कियों ने अपने परिवार वालों को दी। मौके की तलाश में जुटे परिवार वालों को जैसे ही लड़कियों पर फब्बतिया कसने वाले मनचलों पर पड़ी उसे धर दबोचा और जमकर खातिरदारी करते हुए पुलिस को सौंप दिया। थाना को सोंपे गया युवक चांदन बाजार के पांडे टोला का बताया जा रहा है। जबकि फरार दो युवको में एक गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर का और दूसरा कोरिया पंचायत के हेठचांदन का बताया जा रहा है।पुलिस फरार उक्त दोनों युवको की भी तलाश कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि लड़कियों या उसके परिवार वालों ने किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है।आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे तीनो युवक की पहचान कर लिया गया है। जिसमे पकड़े गये युवक चांदन निवासी अभिषेक कुमार जबकि फरार युवक गोविंदपुर के विक्रम यादव और हेठ चांदन का छोटू कुमार बताता गया है।

Post a Comment

0 Comments