भारतीय जनता पार्टी का संकल्प यात्रा हर घर तक पहुंचाने का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी का संकल्प यात्रा हर घर तक पहुंचाने का संकल्प

पंकज सिंह की रिपोर्ट
 संग्रामपुर (मुंगेर) मोदी की गारंटी की संकल्प यात्रा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बड़ौनिया और बलिया प्रखंड में पहुंची।  संकल्प यात्रा के तहत बड़ौनिया पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में संकल्प यात्रा के तहत पहुंचे संकल्प रथ के बड़े एलईडी पर प्रधानमंत्री का संबोधन एवं केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी साझा गया। इस मौके पर सभी विभाग के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए अलग-अलग विभाग की तरफ से स्टॉल भी लगाया गया था।स्वास्थ्य विभाग,उज्जवला योजना, कृषि विभाग इत्यादि के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर ग्रामीणों की अच्छी खासी संख्या मौजूद थी। संकल्प यात्रा के दौरान उत्सवी माहौल देखा गया। विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ किसान विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर देखने को मिला। इस स्टॉल पर  विभाग के द्वारा खेतों में कीटनाशक एवं खाद के छिड़काव के लिए मंगाई गए गरुड़ ड्रोन को देखने की किसानों में गजब की उत्सुकता दिखी। संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा नेता एवं पंचायत के मुखिया वीर कुंवर, सरपंच कुणाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments