युवा समागम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की हुई बैठक,स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में पटना में युवाओं का उमड़ेगा जनसैलाब

युवा समागम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की हुई बैठक,स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में पटना में युवाओं का उमड़ेगा जनसैलाब

रजौन, बांका : स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी को पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पुनसिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धोरैया विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा की मंडल स्तरीय बैठक रखी गई, जिसमें रजौन एवं धोरैया के चारों मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के रजौन दक्षिणी मंडल अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने की। इस बैठक के दौरान आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा बिहार द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बता दें कि इस युवा समागम में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत बिहार के कोने-कोने से 50 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने की सूचना है। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी निशांत कुमार, जिला अध्यक्ष अभिजीत आनंद, धोरैया विधानसभा मंडल प्रभारी नीरज कुमार मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी निशांत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा मोर्चा पार्टी व संगठन का रीढ़ होता है और मंडल में बैठक करने से यह निश्चित हो जाता है कि ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पटना में आयोजित युवा समागम कार्यक्रम के द्वारा स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलते हुए बिहार के युवाओं में उत्साह भरने का काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस युवा समागम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को हिस्सा लेने का आह्वान किया। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत आनंद ने कहा कि विधानसभा स्तरीय युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों द्वारा आयोजित यह बैठक बहुत ही अच्छी कोशिश है, इससे युवाओं तक संदेश पहुंचेगी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के रजौन उत्तरी मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार, धोरैया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अमर गोस्वामी, रजौन दक्षिणी महामंत्री अमित कुमार बमबम, रजौन दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष विकास शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी बबलेश केशरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments