रजौन प्रमुख के बाद उप प्रमुख के विरुद्ध भी पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव,प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज

रजौन प्रमुख के बाद उप प्रमुख के विरुद्ध भी पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव,प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज

रजौन, बांका : प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के विरुद्ध मेघु पासवान सहित 14 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के बाद 3 जनवरी दिन बुधवार को उप प्रमुख गुड्डू राजा के विरुद्ध भी रितु पराग, अनीता राव, गुड्डी देवी सहित 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन बीडीओ के कार्यालय वेश्म में पहुंचकर दिए जाने की खबर है। इस सम्बंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रमुख रूबी कुमारी के विरुद्ध मेघु पासवान सहित 14 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि 12 जनवरी को निर्धारित कर दी गई है, इसको लेकर सभी पंचायत समिति सदस्यों के लिए अलग-अलग पत्र भी जारी कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि उप प्रमुख गुड्डू राजा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पत्र 3 जनवरी दिन बुधवार को रितु पराग, अनीता राव, गुड्डी देवी सहित 9 सदस्यों ने दिया है। विधिसम्मत कार्रवाई के लिए चर्चा की तिथि निर्धारित करने के लिए प्रमुख रूबी कुमारी को पत्र प्रेषित किया गया है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रमुख द्वारा उप प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि निर्धारित की जाएगी। वहीं वरीय पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार पासवान ने व्हाट्सएप पर अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र भेज कर जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमुख रूबी कुमारी के विरुद्ध मेघू पासवान सहित 15 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित हस्ताक्षर किया है। वहीं इस संबंध में प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने मोबाइल पर वार्ता के क्रम में बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इधर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद एक बार फिर प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर यहां पूर्व से ही दो गुट चल रहा है। प्रमुख पद के चुनाव के समय रूबी कुमारी व रितु पराग मुख्य दावेदार थी, लेकिन रितु पराग को उस वक्त जाति सर्टिफिकेट को लेकर उम्मीदवारी से बेदखल कर दिया गया था, जिससे रूबी कुमारी को प्रमुख पद के लिए चयनित कर लिया गया था। बहरहाल अब लोगों को 12 जनवरी का इंतजार है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments