युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल, हत्या की आशंका

युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल, हत्या की आशंका

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के मझगाय-डरपा पंचायत अंतर्गत दामोदरपुर ग्राम निवासी अमर कुमार की मौत के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि मृतक के पिता संतोष राय उर्फ घंटू राय की मौत करीब 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है। परिजनों के अनुसार उनकी भी हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां बेबी देवी अपने पुत्र के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रही थी। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई नीतीश कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। मृतक की दो बहनों में एक बहन की शादी हो चुकी है। इधर मृतक की बहन व मां ने बताया कि 15 दिनों पूर्व मृतक की चचेरी बहन सपना कुमारी की शादी हुई थी। जिसमें शादी के बाद मृतक के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान बगल के कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इधर इस घटना के बाद दामोदरपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया है। इधर पुलिस भी घटना के बाद गांव पर कड़ी नजर रखी हुई है। मृतक की एक बहन की माने तो बकाया रूपया की मांग को लेकर उसके भाई के साथ मारपीट हुई थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments