अवशिष्ट प्रसंस्करण का उद्घाटन

अवशिष्ट प्रसंस्करण का उद्घाटन

बांका:चांदन प्रखंड के चांदन पंचायत अंतर्गत शनिवार को 15 वीं वित्त योजना द्वारा निर्मित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन बीडीओ राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य,बीपीआरओ हिमांशु शेखर, सीडीपीओ वंदना दास, पीओ मनरेगा नरेश कुमार व पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। योजना का निर्माण लोहिया स्वच्छ योजना के तहत किया गया। इस योजना के लाभ की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मूर्त रुप देने के लिए उस योजना का क्रियान्वयन प्रत्येक पंचायतों में किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों को इसके उपयोग एवं तरीके की जानकारी देते हुए बताया कि अपने गांव और अपने घर सहित आसपास को साफ रखने के लिए इसका उपयोग करे।साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने अपने घरों का कचरा कूड़ेदान में ही डालें ताकि स्वच्छताग्राही को कचरे को अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई तक पहुंचाने में कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर पूर्व पंसस बैजनाथ यादव सभी वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव के अलावे कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments