होली की मस्ती पर पुलिस ने लगाया ब्रेक बांका जिले के चांदन थाना पुलिस द्वारा एक होंडा सिटी कार से 798 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

होली की मस्ती पर पुलिस ने लगाया ब्रेक बांका जिले के चांदन थाना पुलिस द्वारा एक होंडा सिटी कार से 798 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बांका जिले के चांदन थाना पुलिस द्वारा एक होंडा सिटी कार से 798 बोतल शराब के साथ एक  तस्कर गिरफ्तार  

बांका: होली पर्व को लेकर जहां शराब तस्कर अपना व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। वही एसपी सत्यप्रकाश के कड़े निर्देश के बाद पुलिस की निगरानी भी काफी चौकस हो गयी है। जिसकी सफलता भी पुलिस को मिल रही है। गुरुवार अहले सुबह चांदन- देवघर पक्की सड़क के पारडीह मोड़ के समीप थाना की गस्ती टीम ने एक कार से 798 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चांदन कटोरिया पक्की सड़क के समीप सअनि धर्मेंद्र कुमार  ने संदेह के आधार पर एक सफेद रंग की हौंडा सिटी कार को जांच के लिए रोका। पहले तो चालक बहाना बना कर भागना चाह रहा था। लेकिन पुलिस सख्ती के बाद जांच के दौरान उस कार में छुपाकर ले जायी जा रही 798 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। जब्त शराब की कुल मात्रा 301,5 लीटर बताई जा रही है।जब्त शराब कई कम्पनी का विदेशी शराब शामिल हैं।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला ग्राम मिर्जापुर थाना रोसड़ा निवासी सूरज कुमार  के रुप में हुई है। इससे पूर्व भी इसी थाने में हाल ही में एम्बुलेंस, दूध वाली वाहन,डाक वाहन,सहित ई रिक्सा,से भी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया जा चुका है। पुलिस द्वारा इस जब्त कार के मालिक और कहां इसका उपयोग किया जाता है। उसकी भी छानबीन की जा रही है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर  से अन्य सहयोगी औऱ मुख्य तस्कर के बारे में पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments