संग्रामपुर (मुंगेर):शुक्रवार को दिन के करीब 12 बजे प्रखंड के मंझगांय स्थित नारायण यादव इंटर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दोबारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस जमा करने को लेकर कॉलेज में जमकर बवाल काटा। छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फीस दोबारा मांगे जाने को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और संग्रामपुर तारापुर मुख्य मार्ग रामपुर के समीप सड़क पर टायर जलाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए प्रदर्शन किया। सड़क जाम की खबर पर संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रुबिकांत कच्छप ने दलबल के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्र-छात्राओं को समझा बूझाकर जाम खुलवाया। थाना अध्यक्ष के द्वारा सड़क जाम कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल निर्मला कुमारी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म के फीस की समस्या के समाधान करने की बात कही। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम सभी पूर्व में ही कॉलेज के द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फीस जमा कर दिया था। राशि जमा करने के बाद हम लोगों को रसीद नहीं मिला था। कॉलेज प्रशासन के द्वारा कहा गया था की रसीद बाद में दे दिया जाएगा। इसी बीच कॉलेज के प्रिंसिपल का स्थानांतरण हो गया अब कॉलेज में नए प्रिंसिपल के द्वारा दोबारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फीस जमा करने को कहा जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने कहा की कॉलेज के आपसी एवं अंदरूनी विवाद का खामियाजा हम सभी छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। जब हम सभी छात्र-छात्राओं ने फार्म का फीस जमा कर दिया है तो दोबारा फीस क्यों जमा करूंगा। सभी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से राशिद की भी मांग किया। इस संदर्भ में कॉलेज के प्रिंसिपल निर्मला कुमारी ने बताया कि जो भी छात्र-छात्राएं पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फीस जमा कर दिया है और उन्हें रसीद नहीं प्राप्त हुआ है वैसे छात्र-छात्राओं के रसीद को खोजा जाएगा और कॉलेज प्रशासन इस पर विचार करेगी छात्र-छात्राओं को दोबारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फीस जमा नहीं करना पड़ेगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...