भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर):जमीनी विवाद मामले के निपटारे को लेकर संग्रामपुर थाना परिसर में सीओ निशिथ नंदन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पूर्व से लंबित पांच मामलों एवं शनिवार को प्राप्त हुए एक मामले सहित कुल 6 मामलों पर सुनवाई हुई। जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत किए गए जमीन संबंधित कागजात एवं दोनों पक्षों की बातों को  सुनने के बाद किसी एक पक्ष की सहमति नहीं बनने के कारण जनता दरबार मे एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया। अंचल अधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में कई मामलों में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के अनुपस्थित रहने पर सुनवाई नहीं हो पाई। थानाध्यक्ष रूबिकांत कश्यप ने कहा कि आज के आयोजित जनता दरबार में अनुपस्थित पक्ष को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का आदेश दिया गया हैं।


Post a Comment

0 Comments