शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए घर से निकले बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए घर से निकले बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया-कठौन सड़क मार्ग पर तीन पुलिया के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत होने की खबर है। मृतक युवक की पहचान नवटोलिया ग्राम निवासी सब्जी विक्रेता झिंगल उर्फ राजेंद्र पासवान के छोटे पुत्र विपिन पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक नवटोलिया गांव के समीप एक बिजली पोल से सीधे जा टकराया। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है, लेकिन घर वालों इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई, जब सुबह लोग अपने घरों से बाहर निकले। परिजनों का कहना है कि घटनास्थल पर किसी अन्य का भी चप्पल पड़ा है, जिससे यह पता चल रहा है कि साथ में कोई और भी था, लेकिन घटना के बाद वह भयवश भाग गया। रात को ही अगर घटना की जानकारी परिजनों सहित ग्रामीणों को होती तो संभवतः उसे बचाया जा सकता था। इधर घटना की जानकारी रजौन थाना पुलिस को मिलने के बाद एएसआई मनोज कुमार झा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए परिजनों को समझा-बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। मृतक अपने घर में चार भाइयों में से सबसे छोटा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन रजौन बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं, घटना के बाद मृतक के पिता झिंगल पासवान, मां नीलम देवी, बड़ा भाई गौतम पासवान, गुड्डू पासवान, शिबू कुमार दहाड़ मारकर रो रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में किसी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के बाद मृतक अपने किसी साथी के साथ अपने ग्लैमर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान नवटोलिया-कठौन सड़क मार्ग पर तीन पुलिया के समीप एक बिजली के खम्भे से सीधे जा टकराई और युवक हादसे के शिकार हो गए। इधर रजौन थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments