डीएम ने स्मार्ट विलेज बाबरचक में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम ने स्मार्ट विलेज बाबरचक में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रजौन,बांका:बांका डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार 18 जुलाई को निर्माणाधीन बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बावरचक गांव पहुंचकर निर्माण कार्यों का विस्तृत जायजा लेते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस मौके पर स्मार्ट विलेज नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अंकित कुमार, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमारमुख्य रूप से डीएम के साथ कैंप कर रहे थे। वहीं निरीक्षण के क्रम में डीएम अंशुल कुमार ने स्मार्ट विलेज का कार्य जल्द पूरा करने के उद्देश्य से एसबीआई बैंक, यूको बैंक, इंडियन इलाहाबाद बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया को जीविका के माध्यम से इच्छुक लाभुकों के खाते में 50-50 हजार रुपया ऋण स्वीकृति प्रदान करते हुए दो से तीन दिन के अंदर मुहैया कराने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों को बैंक द्वारा लिए गए ऋण 3 साल के अंदर वापस करने के लिए भी कहा है। उन्होंने इस दौरान बताया कि ऋण लाभुकों को 3 साल में मात्र 5 हजार रुपए बैंक इंटरेस्ट के रूप में देना होगा। लाभुकों के खाते में ऋण दो-तीन दिन के अंदर खाते पर चला जाए इसके लिए बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा को अधिकृत किया है। डीएम अंशुल कुमार ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सभी विभाग के स्थानीय पदाधिकारी में से बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, मनरेगा पीओ अमित कुमार, पीएचईडी विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को कैंप करते हुए कम से कम 25 मकानों का निर्माण जल्द से जल्द कराने का आदेश दिया है। डीएम ने नल जल, डीलक्स शौचालय, पानी निकासी, विद्युत कनेक्शन, हाट परिसर का पेपर ब्लॉक, हाट परिसर का चार दिवारी, खेल मैदान, आंगनवाड़ी, चौपाल परिसर में अंबेडकर प्रतिमा लगाने, हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि कार्य में पूर्ण गति लाते हुए जल्द पूरा करने के लिए कहा है। वहीं स्मार्ट विलेज स्थित निर्माणाधीन तालाब परिसर में बोर्ड में प्रवेश वर्जित शब्द अंकित कराने का आदेश मनरेगा पीओ अमित कुमार को दिया है। मालूम हो गुरुवार को ही निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज अंतर्गत तालाब में एक 12 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई है। तालाब में डूबने से किशोरी की मौत के मामले में डीएम अंशुल कुमार ने संज्ञान लेते हुए आवेदन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलनी वाली सहायता राशि जल्द प्रदान कराने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। स्मार्ट विलेज परिसर में हरित रजौन के सौजन्य से डीएम अंशुल कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अंकित कुमार, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, मनरेगा पीओ अमित कुमार, सीडीपीओ फिरदौस शेख, रजौन सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान, उप प्रमुख गुड्डू राजा, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह सहित आए हुए अन्य अधिकारियों के हाथों से बरगद, पीपल, जामुन, कटहल, आम, अमरूद, अशोक आदि के पेड़ों का पौधारोपण किया गया है। वहीं इस दौरान पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता नीतीश कुमार, कनीय अभियंता सुकेश कुमार, आरडब्लूडी कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र नारायण, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार, कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर, हेमंत कुमार झा, हरित रजौन के कन्हैया लाल सिंह, प्रियरंजन कुमार, सुमित कुमार, डॉ. रविरंजन, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. सत्यम कुमार, प्रियरंजन रविदास, बादल कुमार नंदी, नितेश कुमारी उर्फ बंटी साह सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments