रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र के संझा-श्यामपुर पंचायत के संझा गांव में रविवार को हथियार व लाठी-डंडे के बल पर एक पुरानी विवादित जमीन को दबंगों द्वारा जोत-आबाद करने से सम्बंधित मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और इस दौरान माहौल काफी खराब हो गई। इधर किसी केस का रिव्यू करने जा रहे रजौन सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने जब संझा गांव के टाॅवर के समीप एक खेतिहर जमीन पर दो पक्षों को आपस में लड़ते-झगड़ते देखा, तो वे पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की, इस दौरान दोनों पक्ष उक्त जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे। वहीं जब पुलिस इंस्पेक्टर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे तो इस दौरान एक पक्ष के लोग पुलिस इंस्पेक्टर व पुलिस बलों के साथ भी उलझ गए। इसके बाद पुलिस बलों ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लेते हुए रजौन थाना लाया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संझा गांव के टाॅवर के समीप एक जमीन पर अपनी दावेदारी को लेकर संझा-श्यामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फूलो यादव व इसी गांव के उसके पड़ोसी पूर्व उप सरपंच विष्णु यादव सहित अन्य के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। रविवार को एक पक्ष हथियार व लाठी-डंडे के बल पर खेत की जोत-आवाद करने गया था, इसकी जानकारी मिलते ही दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया और दोनों पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया। एक पक्ष के लोगों ने हथियार लहरानी शुरू कर दी। इस दौरान किसी केस का रिव्यू करने जा रहे रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार से भी वे लोग उलझ गए। इस सम्बंध में रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि संझा गांव में दो पक्ष पुरानी जमीन विवाद को लेकर आपस में लड़-झगड़ रहे थे। एक पक्ष हथियार लेकर भी वहां पहुंच गया था, किसी केस के रिव्यू करने जाने के क्रम में जब सड़क किनारे ऐसी स्थिति देखी गई तो उन्होंने इस मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग उनसे भी उलझ गए, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान फूलो यादव के पुत्र धनंजय यादव, मुरारी यादव के पुत्र विक्रम यादव तथा सुशील यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है। इधर हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ करते हुए रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...