डीएम ने स्मार्ट विलेज में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके 17 आवासों में लाभुकों को कराया गृह प्रवेश,

डीएम ने स्मार्ट विलेज में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके 17 आवासों में लाभुकों को कराया गृह प्रवेश,

रजौन/बांका:प्रखंड के नवादा-खरौनी पंचायत अंतर्गत बाबरचक में बन रहे स्मार्ट विलेज का बांका डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार को स्थलीय भ्रमण किया। इस भ्रमण के क्रम में उन्होंने विद्यालय निर्माण की प्रगति को लेकर संतोष जाहिर करते हुए विद्यालय परिसर में खेल सामग्री लगाने के लिए डीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के चारदीवारी का रंगाई पुताई भी जल्द से जल्द करने हेतु निर्देश देने के अलावे विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन एवं पठन-पाठन प्रारंभ करने हेतु डीईओ को निर्देश दिया है। वहीं इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की धीमी प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए संबंधित अभियंता को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया है। स्मार्ट विलेज के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार से सभी बच्चों के पठन-पाठन कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से भेंट करते हुए उनसे वार्ता की। इस दौरान बच्चे अपने बीच डीएम को पाकर अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं इस दौरान डीएम ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सभी बच्चों के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए हाथ धुलाई का कार्यक्रम भी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पोषण वाटिका का निर्माण को लेकर मौके पर उपस्थित सीडीपीओ फिरदौस शेख को डीएम अंशुल कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इस मौके पर डीएम ने निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके कुल 17 आवासों में लाभार्थियों का गृह प्रवेश विधिवत फीता काटकर कराया। गृह प्रवेश के दौरान सभी लाभुक काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। इस दौरान सभी लाभुकों ने डीएम और सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं डीएम ने शेष बचे आवास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया है। स्मार्ट विलेज के खेल मैदान में बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट का रंग-रोगन करने हेतु तथा तालाब के चारों तरफ चल रहे सीढ़ी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है। स्मार्ट विलेज में सोलर ऊर्जा से संचालित लाइटों के अधिष्ठापन कार्य सहित सभी कार्यों को 20 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार के साथ डीडीसी अंजनी कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार, डीईओ कुंदन कुमार, मनरेगा डीपीओ मनोरंजन प्रसाद, रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी, बीपीआरओ दीपशिखा, सीडीपीओ फिरदौस शेख, मनरेगा पीओ अमित कुमार, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह सहित सभी तकनीकी विभाग के कर्मियों के अलावे अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments