उद्योग की स्थापना को लेकर भूमि की तलाश में रजौन पहुंचे बियाडा के अधिकारी

उद्योग की स्थापना को लेकर भूमि की तलाश में रजौन पहुंचे बियाडा के अधिकारी

रजौन/बांका :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के संभावित दौरे के तहत रजौन प्रखंड को बड़ी सौगात मिलने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी भूमि की खोज में युद्धस्तर पर जुट गए हैं। बता दें कि बिहार के प्रत्येक प्रखंडों में अब उद्योग की स्थापना करने की सरकार की योजना है। राज्य के प्रत्येक प्रखंडों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को लेकर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव उद्योग विभाग को मिल गया है, जिसको लेकर विभाग सहित जिला व स्थानीय प्रशासन भी इस दिशा में काफी सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में विगत बुधवार की संध्या उद्योग विभाग (बियाडा) के अधिकारियों की टीम ने रजौन प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान बियाडा के भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी सह पीआरओ अजय कुमार, जेई सुधीर शर्मा के साथ बांका के एडीएम अजीत कुमार, डीसीएलआर वंदना सिंहा, सीओ कुमारी सुषमा, राजस्व कर्मचारी बालमुकुंद दास, अंचल अमीन आदि उपस्थित थे। मालूम हो इससे पूर्व विगत 11 जनवरी दिन शनिवार को भी वरीय उपसमाहर्ता केशव आनंद ने रजौन प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के खिड्डी एवं जीवनचक मौजे के जमीन का अद्यतन जानकारी ली थी। इधर एकबार फिर से बुधवार को अधिकारियों ने रजौन प्रखंड के खैरा, नरीपा, जीवनचक मौजा के रैयती भूमि को देखा और भौगोलिक परिवेश का भी आकलन किया है। इसके पूर्व बेलहर, अमरपुर, कटोरिया प्रखंडों में भी जाकर उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बांका जिला के अधिकारियों के साथ भूमि का जायजा लिया है।

Post a Comment

0 Comments