दोन क्षेत्र में कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई विकास की मांग

दोन क्षेत्र में कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई विकास की मांग







(देवराजी/चम्पारण नीति)
दोन :क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम अपने-अपने गांवों में शांति पूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। कैंडल मार्च के दौरान ग्रामीणों ने "दोन की एकता ज़िंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम" के साथ-साथ "रोड पुल नहीं तो वोट नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं, नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं" जैसे नारे लगाए।

ग्रामीणों ने बताया कि SDM  को पब्लिक पेटीशन सौंपे जाने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण वे अब एकजुट होकर अपनी मांगों को मुखर कर रहे हैं।

कैंडल मार्च में गर्दी दोन, कामर्छिनवा दोन, खैरहनी दोन, सेमराहनी टोला, मटियारवा, पिपरहवा दोन, नौरंगिया दोन, सिंगड़हवा दोन, लक्ष्मीपुर दोन, बैरिया दोन, गोबरहिया दोन, पिपरा दोन, बेलाटांडी, बेतहानी, रूपवालिया, बनकटवा, शेरवा, शीतलबरी, सेमराहनी, चंपापुर, नरकटिया, भुवरहवा, ढोकनी, चूल्हैया, बरवाडीह, बनवारी चौकीदार टोला, रघीया और आवारहियां सहित सभी गांवों के लोग शामिल हुए।

ग्रामीणों ने साफ संदेश दिया कि जब तक क्षेत्र में सड़क, पुल, बिजली और नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, तब तक वोट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

शाम 7:30 बजे निकले इस कैंडल मार्च ने क्षेत्र में जन एकता और विकास की मांग को फिर से मजबूत कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments