कानून विद्यार्थियों ने संविधान दिवस पर बढ़ाया जागरूकता का कदम

कानून विद्यार्थियों ने संविधान दिवस पर बढ़ाया जागरूकता का कदम

(आदित्य कुमार दुबे /चम्पारण नीति)
गोरखपुर। संविधान दिवस के अवसर पर हरिसहाय लॉ कॉलेज, तारामंडल तालकण्डवा के विधि छात्रों ने बुधवार को जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराया। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई, जहाँ प्राचार्य ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान केवल कानूनी दस्तावेज ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक जीवंत मार्गदर्शक है। उन्होंने छात्रों को संविधान के प्रति जिम्मेदारी और इसके प्रभावी पालन की प्रेरणा दी।

रैली में विद्यार्थियों ने विभिन्न नारे और संदेशों के माध्यम से आमजन को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक आदर्शों की महत्ता समझाई। कार्यक्रम में शिक्षक शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रद्युम्न मिश्र, चंदा यादव, मनीता आदर्श सहित कॉलेज के स्टाफ और अनेक छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आगे भी विधि जागरूकता से संबंधित गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएँगी, ताकि समाज में कानूनी साक्षरता को बढ़ावा मिल सके।


Post a Comment

0 Comments